कांग्रेसः 'बदलाव' चाहती है जनता

राहुल गांधी और सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, AP

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को स्वीकार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोगों ने 'बदलाव' के लिए मतदान किया है.

राहुल गांधी ने कहा, "हम जनता के फ़ैसले को स्वीकार करते हैं. महाराष्ट्रमें कांग्रेस की 15 साल के और हरियाणा में 10 साल के शासन के बाद अब यहां की जनता बदलाव चाहती है."

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पूरी विनम्रता के साथ जनता के फ़ैसले का स्वीकारती है और उम्मीद है कि सरकार बनाने वाली पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी.

सोनिया गांधी ने कहा, "कांग्रेस दोनों राज्यों में जागरुक और रचनात्मक भूमिका निभाएगी."

उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदाताओं का भी शुक्रिया कहा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे बिना थके हमारी विचारधारा के साथ खड़े रहे.

'बदलाव' के लिए मतदान

अमित शाह

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भाजपा नेता अमित शाह ने चुनाव में पार्टी की बेमिसाल जीत को मोदी का असर बताया.

महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर जाती दिख रही है जबकि कांग्रेस को काफ़ी नुक़सान हुआ है.

चुनाव नतीजों में भाजपा को अब तक 118 सीटें मिल चुकी हैं और वो चार में आगे चल रही है जबकि कांग्रेस केवल 39 सीटें जीत सकी है और तीन में आगे चल रही है.

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भाजपा और शिवसेना महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बिना गठबंधन के उतरें.

महाराष्ट्र में हुए पिछले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को 82 सीटें और तब के उसके सहयोगी दल एनसीपी को 62 सीटें मिली थीं. जबकि भाजपा और शिवसेना को क्रमशः 46 और 44 सीटें ही मिल पाई थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>