राजनाथ और वेंकैया पर्यवेक्षक नियुक्त

इमेज स्रोत, BJP MEDIA CELL
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए.
दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव जे पी नड्डा ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के लिए राजनाथ सिंह और मुझे पर्यवेक्षक बनाया गया है."
इसके अलावा भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को हरियाणा के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है.
जे पी नड्डा ने कहा कि पर्यवेक्षक संबंधित राज्यों में बातचीत के बाद नेतृत्व के बारे में फ़ैसला करेंगे.
कोई फ़ोन नहीं आया

इमेज स्रोत, PTI
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिव सेना से समर्थन लेने के सवाल पर जे पी नड्डा ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ है.
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर उन्होंने कहा, "भाजपा संसदीय बोर्ड के किसी भी सदस्य को कोई फ़ोन नहीं आया."
इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपने घर 'मातोश्री' पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि समर्थन मांगने के लिए अगर भाजपा से कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












