संघ की बैठक में 'राम मंदिर पर चर्चा नहीं'

इमेज स्रोत, AFP GETTY
- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करेगा.
इस बात का इशारा संघ के प्रवक्ता दत्तात्रेय होस्बोले ने एक पत्रकार वार्ता में उस वक़्त किया जब उनसे अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्यक्रम के बारे में पूछा गया.
संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन-दिवसीय बैठक लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हुई. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी भाग लेने के लिए आए हुए हैं.
दत्तात्रेय ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद और संत तय करते हैं, संघ नहीं. वो मंदिर या हिन्दू समाज के लिए जो भी करेंगे संघ उसका समर्थन करेगा.

जब उनसे दोबारा प्रश्न किया गया कि चुनाव के बाद सरकार विधेयक लाकर मंदिर निर्माण करवाएगी तो उनका उत्तर था, "अभी तो सरकार के पास 2019 तक का समय है. इस बीच उसे हमारे और आपके लिए कुछ और आवश्यक काम करने हैं. किस काम को पहले किया जाए, किसको बाद में यह सरकार का विषय है इसमें संघ कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा.”
अर्थात, यदि 2019 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी मंदिर निर्माण को मुद्दा बना ले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hind" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








