पनीरसेल्वम: इन्होंने भी चाय बेची है

ओ पन्नीरसेल्वम

इमेज स्रोत, Other

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के तौर पर ओ पनीरसेल्वम ने शपथ ग्रहण कर ली.

उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंपने के जयललिता के फैसले पर किसी को भी हैरानी नहीं हुई है.

यह जयललिता के लिए पनीरसेल्वम की वफादारी और समर्पण का एक और ईनाम है.

63 साल के पनीरसेल्वम के बारे में कुछ बातें सत्ता के गलियारों में लंबे समय से कही सुनी जाती रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह पनीरसेल्वम ने भी चाय बेची है औऱ उनके पिता भी पार्टी के वफादार थे.

अम्मा के भरोसेमंद

जयललिता के साथ ओ पन्नीरसेल्वम

इमेज स्रोत, Other

पनीरसेल्वम के पिता अन्नाद्रमुक के संस्थापक स्वर्गीय एमजी रामचंद्रन के लिए काम करते थे और एमजीआर तभी से उन पर मेहरबान थे.

यहां तक कि पनीरसेल्वम के भाई आज भी पेरियाकुलम में चाय की दुकान चलाते हैं. हालांकि उनका पारिवारिक पेशा खेतीबाड़ी का है.

पनीरसेल्वम के बारे में ये कहा जाता है कि चाय की दुकान से फुरसत निकालकर उन्होंने ग्रैजुएशन की पढ़ाई की और ये बात एमजीआर को भी पता थी.

पनीरसेल्वम पहली बार शशिकला के रिश्तेदार टीटीके दिनाकरन के जरिए जयललिता की नज़र में आए.

सामान्य कार्यकर्ता

ओ पन्नीरसेल्वम

इमेज स्रोत, Other

शनिवार को बंगलौर की विशेष अदालत ने जयललिता के साथ साथ शशिकला को भी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी ठहराया है.

एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पनीरसेल्वम के कामकाज से जयललिता इस कदर कायल हुईं कि वो उन्हें अपनी कैबिनेट में ले आईं.

साल 2001 सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद जयललिता को जब राज्य के मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था तो उन्होंने अपने राजस्व मंत्री पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बना दिया.

प्रभाव

जयललिता के समर्थक

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पन्नीरसेल्वम बोडीनयाकनूर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आते हैं.

कहा जाता है कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पनीरसेल्वम कभी भी उस कुर्सी पर नहीं बैठे जिस पर जयललिता बैठा करती थीं.

पनीरसेल्वम थेवर समुदाय से आते हैं जिनका दक्षिणी तमिलनाडु में अच्छा प्रभाव माना जाता है.

वे राज्य विधानसभा में थेनी जिले के बोडीनयाकनूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>