मुसलमान भारत के लिए जिएंगे-मरेंगे: मोदी

इमेज स्रोत, Getty

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय मुसलमानों की राष्ट्रभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारतीय मुसलमान देश के लिए ही जिएंगे और भारत के लिए ही जान देंगे."

सीएनएन के फ़रीद ज़करिया से बात करते हुए मोदी ने कहा, "अल क़ायदा को ग़लतफ़हमी है कि भारतीय मुसलमान उसके इशारों पर नाचेंगे."

ये बात उन्होंने भारत को लेकर जारी अल क़ायदा के एक हालिया वीडियो को बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही.

'मुसलमानों से नाइंसाफ़ी'

चरमपंथी संगठन के वीडियो में कहा गया है कि वो दक्षिण एशिया के मुसलमानों को उन हालात से बचाना चाहता है जो उनके साथ गुजरात में हुआ या जो कश्मीर में हो रहा है.

मोदी का कहना था कि इस तरह के वीडियो जारी कर अल क़ायदा दरअसल भारतीय मुसलमानों से साथ नाइंसाफ़ी कर रहा है.

इमेज स्रोत, Getty

मोदी इसी महीने अमरीका जा रहे हैं. प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ये उनका पहला अमरीका दौरा होगा.

साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका के संबंधों में एक नया मोड़ आया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस रिश्ते ने पिछले सौ सालों में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं.

उनका कहना था कि दोनों देशों को इस बात का अहसास है कि इन संबंधों की सीमा असीम है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>