भारत पाक में हाफिज़ सईद पर फिर तकरार

इमेज स्रोत, AP
भारत ने पाकिस्तान के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा गया था कि हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ कोई मुकद्दमा नहीं चल रहा और वो पाकिस्तान में कहीं भी घूमने के लिए स्वतंत्र हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, "हाफ़िज़ सईद को लेकर हमारा रुख साफ है. हमारे लिए वो मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है. हमने पाकिस्तान से बार बार ये कहा है कि उसे पकड़ कर कानून के हवाले कर दिया जाना चाहिए.''
भारत की ये प्रतिक्रिया पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त अब्दुल बासित के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि हाफिज़ सईद के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में कोई मुकदमा नहीं है और वे देश में कहीं भी आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
अब्दुल बासित ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था, "हाफ़िज़ एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, इसलिए वे कहीं भी आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसमें समस्या क्या है? जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, हाफ़िज़ सईद कोई मुद्दा नहीं है. अदालत उन्हें पहले ही दोषमुक्त करार दे चुकी है और पाकिस्तान में उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है."

इमेज स्रोत, AFP
भारत का शुरू से ये आरोप लगाता रहा है कि हाफिज़ सईद 2008 में मुंबई शहर में हुए चरमपंथी हमलों के सूत्रधार थे और इसकी साज़िश पाकिस्तान में रची गई थी. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








