हरियाणा-महाराष्ट्र: 15 अक्तूबर को मतदान

इमेज स्रोत, Bhaskar Solanki
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधान सभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं. दोनों जगह 15 अक्तूबर को मतदान होगा और 19 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने ये घोषणा की. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी.
- नामांकन की आखिरी तारीख- 27 सितंबर
- नामांकन की जांच का काम- 29 सितंबर
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- एक अक्तूबर
- मतदान- 15 अक्तूबर
- मतगणना- 19 अक्तूबर
22 अक्तूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
हरियाणा में विधान सभा की 90 सीटें हैं जबकि महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं.

विधान सभा चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र की बीड संसदीय सीट के लिए भी उपचुनाव होगा, जो गोपीनाथ मुंडे की मृत्यु की वजह से खाली हो गई है.
साथ ही उत्तर प्रदेश की कैराना, अरुणाचल प्रदेश की कानूबारी, मणिपुर की हाएंगब्लांग, नगालैंड की नार्थ अंगामी और गुजरात की राजकोट पश्चिम सीटों पर चुनाव होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








