नई विदेश नीति मोदी का मास्टरस्ट्रोक?

इमेज स्रोत, EPA
- Author, तुषार बनर्जी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
नरेंद्र मोदी ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए जब सार्क देशों के नेताओं को न्योता भेजा तो जानकारों ने उसे मोदी की विदेश नीति का मास्टरस्ट्रोक बताया.
<link type="page"><caption> (पढ़िए: 100 दिन आगे, 10 क़दम पीछे)</caption><url href="100 दिन आगे, 10 क़दम पीछे" platform="highweb"/></link>
अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए मोदी ने पड़ोसी देश भूटान को चुना. बाद में वह नेपाल भी गए.
पड़ोसियों से संबंध
क्षेत्रीय देशों की तरफ बढ़ाए गए हाथ को रिश्तों में गर्माहट लाने की एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा गया. पर क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्ट्रस्ट्रोक है?
भारत के पूर्व राजनयिक राजीव डोगरा कहते हैं, "आजतक इस क्षेत्र में ऐसी कोई पहल नहीं की गई थी और न ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. उसके बाद प्रधानमंत्री नेपाल और भूटान गए. सुष्मा स्वराज म्यांमार गईं. तीनों जगह वही सकारात्मकता देखने को मिली."
<link type="page"><caption> (पढ़िए - मोदी सरकार: 100 दिन, 10 बड़े क़दम)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140822_10achievements_modi_tb.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Reuters
शपथ ग्रहण के लिए मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को भी न्योता दिया था.
नवाज़ शरीफ़ आए और दोनों नेताओं के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान भी हुआ. लगा बातचीत का मामला आगे बढ़ेगा, पर भारत-पाकिस्तान वार्ता रद्द होना कुछ और ही संकेत दे रहा है.
इस्लामाबाद में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अज़ीज़ खान कहते हैं, "मेरा ख़्याल था कि यह ऐसा मौक़ा है, जिस पर हमारे यहां मुकम्मल राजनीतिक समझदारी है कि भारत के साथ संबंध ठीक करने चाहिए. कहीं कोई राजनीतिक विरोध नहीं है इस पर. दूसरी तरफ़ मोदी सरकार भी पूर्ण बहुमत की सरकार है तो एक उम्मीद जगी थी लेकिन यह जो वार्ता रद्द हुई है, वह बहुत मामूली चीज़ पर हुआ है. ऐसा कहें कि बात का बतंगड़ बना दिया गया."
जापान यात्रा

इमेज स्रोत, AFP GETTY
प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा भी कई मायनों में सफल रही. जानकारों के अनुसार जापान के साथ सामरिक और व्यापारिक रिश्तों में नई ताज़गी आई है.
लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के लिए ब्रिक्स सम्मेलन पहला अंतरराष्ट्रीय मंच था.
<link type="page"><caption> (पढ़िए - मोदी सरकार: 10 इरादे, जो धुंधले पड़े)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140903_10_promises_modi_tb.shtml" platform="highweb"/></link>
अंतरराष्ट्रीय व्यापार और विदेशी नीति के कई जानकार मानते हैं कि इस सम्मेलन को मोदी उतना नहीं भुना पाए, जितना वह भुना सकते थे.
ब्रिक्स सम्मेलन

इमेज स्रोत, MEA INDIA
लेकिन नए ब्रिक्स बैंक का पहला अध्यक्ष भारतीय होने का फ़ैसला उनके पक्ष में रहा.
<link type="page"><caption> (देखिए: सौ दिन में अढ़ाई कोस चली मोदी सरकार)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/09/140902_modi_100_days_manjul_gallery_pk.shtml" platform="highweb"/></link>
वरिष्ठ पत्रकार सिद्दार्थ वरदराजन कहते हैं, "ब्रिक्स सम्मेलन में लिए जाने वाले 90-95 फ़ीसदी फ़ैसले पहले से लिए जाते हैं. पहले ही एक आम सहमति बना ली जाती है. कभी-कभी जो चीज़ें रह जाती हैं उन्हें सम्मेलन में सुलझाया जाता है. किसी भी देश की मोदी के बारे में जो भी सोच हो, उसे परे रखकर ही उन्हें भारत के साथ समझौता करना होगा."

इमेज स्रोत, AFP
नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले सौ दिनों में यह साबित करने की पूरी कोशिश की है कि वो जितने सक्रिय देश में हैं, उतने ही सक्रिय अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी.
ऐसे में अहम होगा यह देखना कि आने वाले दिनों में उनकी विदेश नीति क्या रुख़ अख्तियार करेगी, ख़ासकर अमरीका के साथ, जहां वह अगले कुछ हफ़्तों में जाने वाले हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












