'वाराणसी बनेगा स्मार्ट सिटी'

इमेज स्रोत, Getty
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान क्योटो शहर की तर्ज़ पर वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति हो गई है.
पार्टनर सिटी के समझौते पर भारत की राजदूत दीपा वाध्वा और क्योटो के मेयर दायसका कादोकवा ने हस्ताक्षर किए.
इस समझौते के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे.
'विरासत का संरक्षण'

इमेज स्रोत, AFP
नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से सांसद हैं.
इस समझौते के तहत दोनों शहर संस्कृति, कला, शिक्षा, शहर के आधुनिकीकरण और विरासत के सरंक्षण को लेकर सहयोग करेंगे.
नरेंद्र मोदी पांच दिन के दौर पर जापान गए हुए हैं. मोदी ने अपनी यात्रा की शुरूआत शनिवार दोपहर को जापान के शहर क्योटो से की.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








