विकास दर की गति दो साल में सर्वाधिक

इमेज स्रोत, AFP
भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर पिछली तिमाही में बीते दो साल में सबसे तेज़ रही है.
ताज़ा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2014-15 की अप्रैल से जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 5.7 प्रतिशत दर्ज की गई.
इससे पिछली तिमाही में यह 4.6 प्रतिशत ही थी. नरेंद्र मोदी सरकार के लिए यह अच्छा संकेत माना जा रहा है.
विश्लेषक मानते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद से ग्राहकों, निवेशकों और व्यापारियों का अर्थव्यवस्था में भरोसा बढ़ा है.
सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी ने कर क़ानूनों और नीतियों में सुधार के संकेत दिए हैं और रेलवे और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की छूट दी है.
बाज़ार विश्लेषक विकास दर में इस उछाल के लिए पिछली सरकार के आख़िरी महीनों में हुए पूंजी निवेश को भी श्रेय देते हैं.
भारतीय शेयर बाज़ार इस समय एशिया में सबसे अच्छी स्थिति में देखा जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












