हर आदमी को खाता, मोदी के भाषण की 10 बातें

इमेज स्रोत, AFP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के तहत खाता खुलवाने वाले सभी परिवारों को 5,000 रुपये के ओवरड्राफ़्ट की सुविधा दी जाएगी, एटीएम कार्ड मिलेगा और बीमा भी मिलेगा. पढ़िए इस योजना की शुरुआत करते वक़्त मोदी की दस प्रमुख बातें.
1) इस योजना का नाम देने के लिए जिन्हें इनाम मिला वे ज़्यादातर ग़ैर हिंदी भाषी हैं और नाम उन्होंने हिंदी में दिया. ये राष्ट्रीय एकता है.
2) एक साथ 77,000 जगहों पर एक साथ कार्यक्रम, एक साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर कार्यक्रम करना भारत सरकार के लिए पहला अनुभव है. वर्ना सर्कुलर जाते हैं, मीटिंग होती है फिर जानकारी आती है कि नहीं हुआ, फिर से करते हैं.
<link type="page"><caption> 'हर घर में होगा एक बैंक खाता'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140828_jandhan_yojna_du.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, AFPGetty Images
3) डेढ़ करोड़ खाते खोलना बैंकिंग के इतिहास में एक रिकॉर्ड होगा. बीमा के इतिहास में कभी 1.5 करोड़ लोगों को एक साथ दुर्घटना बीमा नहीं दिया गया.
4) 40 फ़ीसदी लोग अर्थव्यवस्था का लाभ नहीं ले सकते तो हम ग़रीबी को हटाने का काम कैसे कर सकते हैं. महात्मा गांधी ने सामाजिक छुआछूत को मिटाने का काम किया, हमें ग़रीबी से मुक्ति पानी है तो आर्थिक छुआछूत से मुक्ति पानी होगी.
5) यह काम 26 जनवरी तक पूरा करेंगे.
6) हमारा रुपया कार्ड पूरी दुनिया में चलेगा. इस कार्ड से ग़रीब अमीर की खाई भरेगी.

इमेज स्रोत, Reuters
7) आज़ादी के 68 साल बाद भी 68 फ़ीसदी आबादी के पास बैंक खाते नहीं हैं.
8) 26 जनवरी तक खाता खुलवाने पर 30 हज़ार का अतिरिक्त अकस्मात बीमा.
9) राज्य की ज़िम्मेदारी कि हर आदमी तक वित्तीय सेवाएं पहुंचे.
10) ये खाते भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई का औजार हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












