सोशल सरगर्मी: ट्विटर और फ़ेसबुक पासवर्ड दो

इमेज स्रोत, Other
ट्विटर पर आज जम कर चर्चा हो रही है एक ऐसी कहानी की जिसने पत्रकारों की बीच में हंगामा मचा रखा है.
दरअसल एक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट क्वॉर्टज़ के भारतीय संस्करण में एक ख़बर छपी है कि 'बैनेट एंड कोलमैन' अख़बार समूह ने अपने तमाम पत्रकारों से कहा है कि वो अपने ट्विटर और फ़ेसबुक के पासवर्ड दफ़्तर के हवाले कर दें.
यह भारत का सबसे बड़ा मीडिया समूह है और टाइम्स ऑफ़ इंडिया, इकॉनॉमिक टाइम्स और नवभारत टाइम्स जैसे अख़बार चलाता है.
पत्रकारों से यह भी कहा गया है कि वो दूसरे समाचार समूह की ख़बरों को ना शेयर करें. <link type="page"><caption> क्वॉर्टज़</caption><url href=" http://qz.com/253025/the-times-of-india-just-instituted-a-bizarre-twitter-and-facebook-policy/" platform="highweb"/></link> के अनुसार कंपनी ने कहा है कि अपने पत्रकारों के अकाउंट से जो कंपनी को ठीक लगेगा वो पोस्ट होगा.
वैसे चंद रोज़ पहले 'द हिन्दू' अख़बार समूह ने भी अपने पत्रकारों से कहा था कि वो दूसरे समूहों की ख़बरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करना बंद कर दें.
'विरोध नहीं करेंगे'
वरिष्ठ पत्रकार <link type="page"><caption> सुचेता दलाल</caption><url href=" https://twitter.com/suchetadalal/status/504202935203422209" platform="highweb"/></link> जिन्होंने हर्षद मेहता की कारगुज़ारियों की ख़बर को सबसे पहले सामने रखा था, वो टाइम्स ऑफ़ इंडिया के निर्णय को 'अजीबो ग़रीब' बताती हैं.
दलाल कहती हैं, ''क्या टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार विरोध करेंगे. नहीं कर सकते. नौकरियों की ज़रा भी सुरक्षा नहीं है.''

इमेज स्रोत, Reuters
सोशल मीडिया पर दुनिया भर के लोग 'बैनेट एंड कोलमैन' के निर्देश पर बात कर रहे हैं.
ख़बर है कि इस बारे में पत्रकारों से बाक़ायदा कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तख़त कराए गए हैं. और तो और पत्रकारों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया और हाथों हाथ दस्तख़त करने को कहा गया.
ट्विटर के बाक़ी ट्रेंड्स का ज़िक्र करें तो ज़्यादातर प्रायोजित हैं. मसलन शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्म <link type="page"><caption> हैप्पी नई ईय</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/WatchingHNYTrailer?src=tren" platform="highweb"/></link>र से जुड़ा ट्रेंड.
फ़ेसबुक की बात करें '<link type="page"><caption> लव जिहाद'</caption><url href=" https://www.facebook.com/topic/Love-Jihad/135174416517488?source=wbrt&position=6&trqid=6051856109635471138" platform="highweb"/></link> ट्रेंड कर रहा है. ग़ौर करने की बात यह है कि भारत से उपजा हुआ यह अकेला ट्रेंड है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












