गूगल ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, GOOGLE
भारत का 68वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है.
लाल क़िले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया और अनेक समाचार माध्यमों पर पर उनके भाषण की चर्चा चल रही है.
गूगल ने भी अपने भारत के पन्ने पर विशेष डूडल बनाकर भारतीय जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
इस डूडल में एक डाक टिकट पर 15 अगस्त 1947 लिखा है.

गूगल 2003 से ही हर स्वतंत्रता दिवस पर विशेष डूडल बनाता है. गूगल का यह पहला स्वतंत्रता दिवस डूडल था.

इमेज स्रोत, GOOGLE
साल 2012 में गूगल ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने डूडल में समेटा था.

इमेज स्रोत, GOOGLE
इससे पहले 2011 में आज़ादी का प्रतीक लाल क़िला गूगल का डूडल बना.

इमेज स्रोत, Google
भारत की तरह ही पाकिस्तान के पेज पर पाकिस्तान की आज़ादी के दिन 14 अगस्त को गूगल ने डूडल पेश किया.

इमेज स्रोत, GOOGLE
पिछली चार जुलाई को गूगल ने अमरीका के स्वतंत्रता दिवस पर विशेष डूडल बनाया था.

इमेज स्रोत, GOOGLE
15 अगस्त को ही दक्षिण कोरिया का स्वतंत्रता दिवस भी पड़ता है. गूगल के दक्षिण कोरिया के पन्ने पर उनका स्वतंत्रता दिवस पर डूडल मौजूद है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












