सैमसंग का स्मार्टफ़ोन मेटल फ्रेम में

इमेज स्रोत, SAMSUNG
सैमसंग ने मेटल फ्रेम में नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारा है. कंपनी का दावा है कि नया मॉडल उसके पुराने मॉडल से छोटा और पतला है.
सैमसंग ने गैलेक्सी अल्फ़ा नामक इस स्मार्टफ़ोन को नया डिज़ाइन दिया है.
सैमसंग अब तक अपने हैंडसेट्स में प्लास्टिक सामग्री का ही उपयोग करती रही है. माना जाता है कि कंपनी के स्मार्टफ़ोन की सुस्त बिक्री की एक वजह यह भी रही.
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री पिछले साल के मुक़ाबले 20 फ़ीसदी कम रही थी.
रिसर्च ग्रुप केनेलेस के मुताबिक सैमसंग स्मार्टफ़ोन के मामले में चीन की शिओमी से पिछड़ गई है. शिओमी ने भी अपना स्मार्टफ़ोन एमआई 4 स्टील फ्रेम में उतारा है.
टेलीकॉम कंसल्टेंसी सीसीएस इनसाइट के मुख्य शोधकर्ता बेन वुड ने बीबीसी से कहा, "ये सैमसंग की खुली स्वीकारोक्ति है कि उसे गैलेक्सी एस 5 को लेकर की जा रही आलोचनाओं को देखना होगा और इसे और बेहतर नतीजे देने होंगे."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








