संसद के छह गुदगुदाने वाले क़िस्से

इमेज स्रोत, AP
- Author, अनुराग शर्मा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
भारतीय संसद हंगामे की वजह से ख़ूब सुर्ख़ियों में रहती है लेकिन ऐसे मौक़े कभी कभार ही देखने को मिलते हैं जब सदन में ठहाके गूंजते हैं.
अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि संसद और विधानसभाओं से हास्य विनोद ग़ायब हो रहा है.
लेकिन भारतीय संसद कई ऐसे मौक़ों की गवाह बनी है जब सांसदों ने ख़ूब ठहाके लगाए.
मशहूर संविधान विशेषज्ञ और लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप ऐसे ही कुछ क़िस्से याद करते हैं.
तुमने मुझे मौका ही नहीं दिया
एक बार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संसद में स्टालिन की बेटी स्वेतलाना को भारत में शरण दिए जाने की मांग कर रहे थे.
कांग्रेस सांसद तारकेश्वरी सिन्हा ने कहा, "लोहिया जी आप तो बैचलर हैं, आपने शादी नहीं की, आपको औरतों के बारे में क्या मालूम."
लोहिया जी तपाक से बोले, "तारकेश्वरी तुमने मौका ही कब दिया."
मेरा सिर भी काट कर दे देंगे?

इमेज स्रोत, photodivision.gov.in
भारत-चीन युद्ध के बाद नेहरू जी ने अक्साई चिन को लेकर संसद में कहा, "नॉट ए ब्लेड ऑफ़ ए ग्रास ग्रोज़ देयर (वहां तो घास की एक पत्ती भी नहीं उगती)."
महावीर त्यागी, जो गंजे थे उन्होंने कहा, "मेरे सिर पर एक भी बाल नहीं है तो इसका मतलब क्या ये कि आप मेरा सिर काटकर चीनियों को दे देंगे."
मैं तो गोल हूं
स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक पिल्लू मोदी काफ़ी मोटे थे. जब एक बार वो संसद में स्पीकर की ओर पीठ कर के बोल रहे थे तो एक सदस्य ने कहा कि सदस्य को स्पीकर की ओर देखकर बोलना चाहिए.
पिल्लू मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मेरा न तो कोई सामना है और न पिछड़ा है, मैं तो गोल हूं."
पत्नी को प्रिय कांग्रेस

इमेज स्रोत, PTI
आचार्य कृपलानी संसद में कांग्रेस की आलोचना कर रहे थे. उनकी पत्नी कांग्रेस की नेता थीं.
एक सदस्य ने खड़े होकर कहा कि आप ऐसी पार्टी की आलोचना कर रहे हैं जो आपकी पत्नी को प्रिय है.
कृपलानी जी तपाक से बोले, "अभी तक मैं समझता था कि कांग्रेस के लोग बेवकूफ़ हैं लेकिन अब मुझे पता चला कि वो बेवकूफ़ ही नहीं गुंडे भी हैं जो दूसरों की पत्नी को भगा कर ले जाते हैं."
मैं केरल से आ रहा हूं
सच्चर कमेटी की सिफ़ारिशों को लेकर 29 अप्रैल, 2010 को लोकसभा में चर्चा के वक़्त सांसद पीके बीजू समय का ध्यान न रखते हुए बोलते जा रहे थे.
लोकसभा स्पीकर ने उन्हें चेताते हुए कहा, “अपना पूरक प्रश्न पूछिए."
इस पर पीके बीजू ने कहा, "मैडम, मैं केरल से आ रहा हूं."

इमेज स्रोत, LOKSABHA
स्पीकर ने उनसे कहा, "जल्दी आइए!”
तांडव नृत्य!
21 नवंबर 2007 को नंदीग्राम में एसईज़ेड के मुद्दे पर चर्चा हो रही थी. लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "मैं इतना कहूंगा कि यह सदन सत्य तक पहुंचना चाहता है और हमारे यहां सत्य को शिव कहते हैं और शिव तक पहुंचने के लिए नंदी को पार करना पड़ता है, सोमनाथ जी यहां बैठे हुए हैं."
इस पर स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने चुटकी लेते हुए कहा, "पर आप लोग ऐसा मत कीजिए कि हमें तांडव नृत्य करना पड़ जाए."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












