ध्यानचंद को भारत रत्न की सिफ़ारिश: रिजुजु

इमेज स्रोत, www.bharatiyahockey.org
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजुजु ने कहा है कि इस साल के 'भारत रत्न' के लिए हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम की सिफ़ारिश की गई है.
रिजुजु ने मंगलवार को लोकसभा में कहा, ''मेजर ध्यानचंदको देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न प्रदान करने के लिए कई हलकों से सिफ़ारिशें प्राप्त हुई हैं. इन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है.''
'फ़ैसला नहीं हुआ'
हालांकि संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि अब तक किसी नाम पर फ़ैसला नहीं लिया गया है और इस बारे में जो अटकलें चल रहीं हैं वह मीडिया की उपज हैं.
मेजर ध्यानचंद के अलावा भारतीय मीडिया में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सुभाष चंद्र बोस को भी भारत रत्न दिए जाने की अटकलें लगाईं जा रही हैं. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया समेत अन्य मीडिया पर भी बहस चल रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








