पारिवारिक वजहों से संसद नहीं आ सकाः सचिन

सचिन

इमेज स्रोत, Reuters

राज्यसभा सदस्य बनने के बाद सदन में ज़्यादातर समय न आने के कारण आलोचना झेल रहे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सफ़ाई दी है.

सचिन ने कहा है कि परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण वे दिल्ली से दूर रहे.

सचिन ने कहा, "मेरे बड़े भाई की बाइपास सर्जरी हुई है और मुझे उनके साथ रहना पड़ा. मैंने किसी भी संस्था का अपमान नहीं किया है."

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा की राज्यसभा से अनुपस्थित रहने के कारण आलोचना हो रही है.

मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के सांसद पी राजीव ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया.

उन्होंने सवाल किया कि दोनों सदस्य लंबे समय से ग़ैर हाज़िर क्यों हैं.

वहीं गीतकार और राज्यसभा सांसद जावेद अख़्तर ने भी इस मुद्दे पर सचिन की आलोचना की है.

उन्होंने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता कोई ट्रॉफ़ी नहीं है. सचिन को नियमित रूप से संसद आना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>