नौकरी तो गई, अब वेतन की चिंता

इमेज स्रोत, GOVERNMENT OF KERALA
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लीबिया से वापस लौटीं 44 नर्सें भले ही सुरक्षित वापसी पर इत्मीनान महसूस कर रही होंगी लेकिन बकाया वेतन न मिलने की वजह से उनके चेहरे पर उदासी के भाव साफ देखे जा सकते थे.
STYभारतीय नर्सों की रोज़ीरोटी ख़तरे मेंभारतीय नर्सों की रोज़ीरोटी ख़तरे मेंसंघर्षरत लीबिया से भारत की एक नर्स ने बताया है कि वहां कुछ अस्पतालों में नर्सों से हिसाब चुकता किए बिना नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया है.2014-07-29T00:37:02+05:302014-07-29T09:29:16+05:302014-07-29T09:29:16+05:302014-07-29T11:56:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2
कोच्चि पहुँचने पर नैंसी एलिज़ाबेथ बेबी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "हमने कड़ी मेहनत की थी. लेकिन इसके बावजूद चार महीनों से हमारा वेतन नहीं मिला है. हममें से कुछ का दो महीनों का वेतन बाकी है."
जब कुछ नर्सों ने अपने बक़ाये वेतन को लेकर सवाल पूछा तो उन्हें कहा गया कि उन्हें इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
वेतन नहीं
लेकिन ट्यूनीशिया पहुँचते ही उन्हें पीछे ठहर गईं नर्सों से विरोधाभासी जानकारी मिली. इन नर्सों को सड़क के रास्ते त्रिपोली से ट्यूनीशिया ले जाया गया था.
STYअब लीबिया में फंसीं भारतीय नर्सेंअब लीबिया में फंसीं भारतीय नर्सेंइराक़ के बाद अब लीबिया में जारी हिंसा के बीच भारतीय नर्सें फंस गई हैं. त्रिपोली में काम करने वाली ये नर्सें भारत वापस आना चाहती हैं. 2014-07-28T08:56:33+05:302014-07-28T13:10:18+05:302014-07-28T14:23:53+05:302014-07-28T14:23:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, GOVERNMENT OF KERALA
नैंसी कहती हैं, "घर की आर्थिक दिक्कतों की वजह से त्रिपोली में ठहर गईं नर्सों ने हमें फोन किया था. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उनसे कहा है कि वे कम से कम अगले चार महीने तक वेतन नहीं दे पाएंगे. वे चाहें तो हमारी तरह ही वापस लौट सकती हैं."
त्रिपोली मेडिकल सेंटर में काम कर रहीं 350 भारतीय नर्सों में कम से कम 200 नर्सो ने लीबिया छोड़ने का फैसला किया था. वतन वापस लौटने वाली नर्सों का दूसरा दल बुधवार या गुरुवार को भारत पहुँच सकता है.
आर्थिक स्थिति

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI
नैंसी ने बताया कि जो नर्सें त्रिपोली में ही रह गई हैं, उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब है. वे पढाई के लिए लिया गया कर्ज़ अभी तक नहीं चुका पाई हैं. उनका कहना है कि प्लेसमेंट एजेंसियों ने उन लोगों से लीबिया में काम दिलाने के बदले दो से ढाई लाख रुपये तक लिए हैं.
STYलीबिया की संसद पर भारी गोलीबारीलीबिया की संसद पर भारी गोलीबारीलीबिया में कुछ बंदूकधारियों ने वहां की संसद पर गोलीबारी की है और कई लोगों को बंधक बनाने की भी ख़बर है. एक रिटायर्ड जनरल ख़लीफा हफ्तार के नेतृत्व में बने एक अर्धसैनिक बल ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. 2014-05-19T04:33:59+05:302014-05-19T05:00:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2
लेकिन जब नैंसी से ये पूछा गया कि अगर पिछले कुछ महीनों से जब उन्हें वेतन नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपना गुज़ारा किस तरह किया.
इस सवाल पर नैंसी कहती हैं, "जिनके पास भी थोड़ी बहुत बचत थी, हमने उनसे उधार लेकर अपना काम चलाया. हम मिलजुल कर अपना काम चला रहे थे. अपने घर वालों को इसके बारे में बता नहीं सके."
लेकिन रॉस्मिन और अन्य कई नर्स खुश थीं क्योंकि वे सुरक्षित वापस लौट आई थीं. उन्होंने कहा, "वहाँ हालात बहुत खराब थे. हम नहीं जानते थे कि हम बच पाएंगे या नहीं."
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












