पहली खेप में लौंटेगे 80 भारतीय

इमेज स्रोत, AFP
हिंसाग्रस्त लीबिया से अपने नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया भारत जल्द शुरू करेगा.
पहली खेप में 80 भारतीयों ने वतनवापसी की इच्छा जाहिर कर दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया है कि पहली खेप में लौटने वालों में अधिकतर नर्सें शामिल होंगी.

इमेज स्रोत, AP
अकबरुद्दीन ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लीबिया के हालात की समीक्षा की और लीबिया स्थित दूतावास को भारतीयों की सुरक्षित वतनवापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
अकबरुद्दीन ने बताया कि लीबिया के हिंसाग्रस्त इलाक़ों में रह रहे भारतीयों को वतनवापसी की सलाह दी गई है.
उन्होंने बताया कि लीबिया में फंसे भारतीयों की वतनवापसी में मदद के लिए त्रिपोली स्थित दूतावास में और कर्मचारी भेजे जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








