राज्यसभा में अन्नाद्रमुक सदस्यों का हंगामा

इमेज स्रोत, AP
श्रीलंका सरकार की वेबसाइट पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के ख़िलाफ़ कथित आपत्तिजनक लेख पर सोमवार को अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने राज्यसभा ने हंगामा किया.
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.
इसी बीच, अन्नाद्रमुक सांसद नारे लगाते हुए सभापति के आसन के सामने आ गए.
शांति की अपील
सभापति ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलते रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि श्रीलंका सरकार पहले ही इस लेख के लिए माफ़ी मांग चुकी है और इसे वेबसाइट से हटा भी दिया गया है.
लेकिन अन्नाद्रमुक सांसदों ने नारेबाज़ी जारी रखी. हंगामा शांत न होता देख सभापति ने सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी सदन में शोर-शराबा जारी रहा.
सभापति अंसारी ने अन्नाद्रमुक नेता एम मैत्रेयन से कहा, "किसी मुद्दे को उठाने के ये कोई तरीक़ा नहीं है. अपने सहयोगियों से कहें कि वे अपनी सीटों पर जाएँ."
लेकिन इसका कम ही असर पड़ा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












