सोशल सरगर्मी: सानिया मिर्ज़ा और ऋतिक

ऋतिक रोशन

फ़ेसबुक पर ट्रेंड करने वालों में आज भी फ़िल्मी सितारे हैं. ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा लगातार छाए हुए हैं. कुछ देर के लिए कटरीना कैफ़ भी चमकी थीं.

<link type="page"><caption> ऋतिक रोशन</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Hrithik-Roshan/109635075729644?source=whfrt&position=3&trqid=6039579556181108657" platform="highweb"/></link> और कटरीना कैफ की फ़िल्म बैंग बैंग का टीज़र रिलीज़ हुआ है. ऋतिक के साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ़ भी हैं.

इन दोनों के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी मैरी कॉम पर बन रही अपनी फ़िल्म की बदौलत लगातार तीसरे दिन ट्रेंड कर रही हैं.

मलेशिया एयरलाइंस

इमेज स्रोत, Getty

इसके अलावा मलेशिया एयरलाइंस भी ट्रेंड कर रहा है. यूक्रेन में मार गिराए गए मलेशिया एयरलाइंस के विमान में सवार लोगों के शव उनके घरों को वापस पहुंचाए जा रहे हैं.

मलेशिया एयरलाइंस के अलावा ट्रांसएशिया एयरवेज़ भी ट्रेंड कर रहा है. इस एयरलाइन का एक जहाज़ ताइवान के नज़दीक क्रैश हो गया जिसमे 45 लोग सवार थे.

शाम होते-होते अल्जीरिया में एक विमान के लापता होने की ख़बर आई और तेज़ी से उसकी ख़बर भी ट्रेंडिंग में ऊपर चढ़ गई.

सानिया मिर्ज़ा

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Twitter The Indian Express

सोशल मीडिया पर आज सानिया मिर्ज़ा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने पर भी काफ़ी हंगामा रहा.

तेलंगाना विधानसभा में भाजपा नेता के लक्ष्मण ने सानिया मिर्ज़ा को 'पाकिस्तान की बहू' क़रार दिया था और उनको यह सम्मान दिए जाने पर सवाल उठाया था.

सानिया मिर्ज़ा ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने एक तस्वीर ट्वीट कर दी जिस पर लिखा था 'मैं सानिया मिर्ज़ा हूँ और मैं परदेसी नहीं हूँ.'

हालांकि बीजेपी ने लक्ष्मण के बयान से पल्ला झाड़ने की कोशिश की लेकिन बहस शुरू हो गई.

दुखी <link type="page"><caption> सानिया ने अपने फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/sania.mirza?fref=ts" platform="highweb"/></link> पर अपनी पांच पीढ़ियों का हिसाब लिख डाला.

इसके अलावा ट्विटर पर <link type="page"><caption> #TimesNowLies</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/TimesnowLies?src=tren" platform="highweb"/></link> यानी टाइम्स नाउ झूठ बोलता है. ये दरअसल <link type="page"><caption> #SenaSaySorry</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%23SenaSaySorry&src=tyah" platform="highweb"/></link> का जवाब है.

'सेना से सॉरी' हैशटैग अंग्रेज़ी समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने चलाया था. अब लोग ये पूछ रहे हैं कि टाइम्स नाउ के संपादक अपने शाम के प्रोग्राम में इसे हैशटैग कराएंगे?

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.facebook.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.twitter.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>