क्या आप भी नहीं ख़रीद पाए शाओमी मी3?

इमेज स्रोत, FLIPKART

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मंगलवार दोपहर 12 बजे शाओमी मी3 स्मार्ट फोन की बिक्री शुरू होते ही वेबसाइट क्रैश हो गई.

फ्लिपकार्ट ने अपने <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/pages/Mi-India/1495988390615727" platform="highweb"/></link> पर कहा, “हमारे यूज़रों को जो तकनीकी दिक्कते आ रही हैं, उसके लिए हमें खेद है. मी3 की लॉन्चिंग की वजह से हमारी वेबसाइट व्यस्त चल रही है. हम इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.”

उधर शाओमी का दावा है कि बिक्री शुरू होने के करीब 39 मिनट के भीतर ही मी3 ‘आउट ऑफ़ स्टॉक’ हो गया.

कंपनी ने ‘<link type="page"><caption> मी इंडिया</caption><url href="https://www.facebook.com/pages/Mi-India/1495988390615727" platform="highweb"/></link>’ फेसबुक पन्ने पर लिखा, “हम आपके समर्थन के लिए आभारी हैं और फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.”

कंपनी ने फोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग की थी, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से कई लोग इसे ख़रीद नहीं पाए.

शाओमी ने अपने फेसबुक पन्ने पर कहा है कि जो लोग इस बार फोन नहीं ख़रीद पाएं वो चाहे तो अगली बिक्री के लिए सीधे शामिल हो सकते हैं. उन्हें दोबारा से रजिस्टर नहीं करना होगा.

शाओमी ने भारतीय बाज़ार में अपना पहला स्मार्टफोन मी3 लॉन्च किया था जिसकी क़ीमत उसके फ़ीचर्स के हिसाब से काफ़ी कम 13,999 रुपए रखी गई है.

ये फ़ोन फिलहाल सिर्फ फ्लिपकार्ट के ज़रिए बिक रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>