बच्ची से 'बलात्कार' पर क्या बोल गए सीएम

इमेज स्रोत, karnataka.gov.in
बंगलौर के एक स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ हुए कथित बलात्कार के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान को लेकर विवाद हो गया है.
जब पत्रकारों ने उनसे इस मुद्दे पर सवाल किए तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "क्या यही इकलौती ख़बर है?"
2 जुलाई को बंगलौर के एक स्कूल में छह साल की बच्ची का बलात्कार का मामला सामने आया था.
इस मुद्दे पर राज्य सरकार के ख़िलाफ़ जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
इस मामले में एक अभियुक्त मुस्तफ़ा को गुंडा एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया गया है.
'सो रहे थे सीएम'
इससे पहले राज्य विधानसभा में महिलाओं के प्रति यौन अपराध के मुद्दे पर हो रही बहस के दौरान सिद्धारमैया को टीवी कैमरों ने सोते हुए क़ैद किया था.

इमेज स्रोत, AP
उनकी इस तस्वीर को समाचार चैनलों पर बार-बार चलाया गया.
बंगलौर में पिछले दिनों बलात्कार के कई मामले आए हैं. 6 साल की बच्ची के अलावा, 22 साल की एक महिला को कार से जबरन से उतारकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है.
इसके अलावा 16 साल की एक नन के साथ भी सेमिनरी में बलात्कार का मामला देखने को मिला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












