'गांधी की हत्या से जुड़े दस्तावेज़ सुरक्षित'

इमेज स्रोत, Getty
महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े दस्तावेज नष्ट नहीं किए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को राज्य सभा में यह जानकारी दी.
गृह मंत्री ने कहा कि कुल 11,100 फाइलें नष्ट की गई हैं, जिनमें महात्मा गांधी की हत्या से जुड़ी कोई भी फाइल शामिल नहीं थी.
इससे पहले मीडिया में आई ख़बरों के आधार पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सांसद पी राजीव ने संसद में सवाल उठाया था कि भारत सरकार ने डेढ़ लाख फाइलें नष्ट की हैं जिनमें महात्मा गांधी की हत्या से जुड़ी फाइलें भी हैं.
गृह मंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े दस्तावेजों के 11,186 पन्ने राष्ट्रीय अभिलेखागार में सुरक्षित हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि महात्मा गांधी ही नहीं, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री या लॉर्ड माउंटबेटन से संबंधित फाइलें भी नष्ट नहीं की गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








