अमित शाह ने संभाली भाजपा की कमान

इमेज स्रोत, Reuters

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के क़रीबी बताए जाने वाले <link type="page"><caption> अमित शाह </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140408_amit_shah_gujarat_election2014spl_ap.shtml" platform="highweb"/></link>को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में की.

पद से त्यागपत्र देते हए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि शाह कल्पना शक्ति के धनी है और उनकी संगठनात्मक शक्ति सराहनीय है.

राजनाथ सिंह ने कहा, ''आडवाणी और अटल जी ने भाजपा को भारतीय राजनीति में नई ऊँचाई दी है. 2013 के बाद जब हमने नरेंद्र मोदी जो अब भारत के प्रधानमंत्री हैं, के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसका श्रेय में नरेंद्र मोदी और भाजपा के सभी वरिष्ठ सहयोगियों को देना चाहता हूँ.''

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ज़रिये उन्हें गृहमंत्री की ज़िम्मेदारी सौंपे जाने के बाद 'पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देना स्वभाविक था'.

घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और पार्टी ने सर्वसम्मति से <link type="page"><caption> अमित शाह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/140630_digvijay_amit_shah_fma.shtml" platform="highweb"/></link> को <link type="page"><caption> नया अध्यक्ष </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140410_amit_shah_controversy_election2014spl_ap.shtml" platform="highweb"/></link>नियुक्त किया है. आज से और अभी से अमित शाह भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे.

इस मौके पर राजनाथ ने शाह को एक भारीभरकम माला पहनाते हुए कहा कि ये उनके और पार्टी के सभी सदस्यों की तरफ़ से उन्हें समर्पित हैं.

इसके बाद मोदी और राजनाथ ने शाह को मिठाई खिलाई.

स्टेज पर सुषमा स्वराज और एलके आडवाणी भी बैठे थे. अमित शाह ने घोषणा के बाद आडवाणी के पांव छुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)