भाजपा सांसदों पर 'गाली देने' का आरोप

संसद, भारत

इमेज स्रोत, AFP GETTY

तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ सांसदों ने उन्हें सदन में गाली दी.

काकोली घोष पश्चिम बंगाल के बारासात से सांसद हैं.

काकोली घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद लोकसभा में रेल बजट के विरोध में नारे लगा ले रहे थे इसके बाद 'भाजपा के सांसदों ने उन्हें धमकी दी और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया'.

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अगर संसद के अंदर सांसदों को इस तरह से धमकी दी जाती है तो ये लोकतंत्र के लिए काला दिन है."

हालांकि भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव करते हुए कहा कि तृणमूल नेताओं के आरोप ग़लत हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>