धोनी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP

आंध्र प्रदेश की एक अदालत ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ख़िलाफ़ कथित तौर पर हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत करने के लिए गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.

स्थानीय पत्रकार धनंजय के मुताबिक़ अनंतपुर की एक स्थानीय अदालत ने धोनी को तीन बार समन जारी करने के बावजूद कोर्ट के सामने हाजिर न होने पर गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.

अदालत ने पुलिस को 16 जुलाई से पहले धोनी को अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया है.

बिज़नेस टुडे के अप्रैल 2013 के अंक में धोनी की एक तस्वीर छपी थी जिसमें धोनी को हिंदू देवता विष्णु के रूप में दिखाया गया है और उनके हाथों में कई कंपनियों के उत्पाद हैं जिसमें जूते भी शामिल हैं.

तस्वीर के नीचे लिखा है "गॉड ऑफ़ बिग डील्स".

विश्व हिंदू परिषद के एक स्थानीय नेता वाई श्याम सुंदर ने इस साल के फ़रवरी में कोर्ट में धोनी पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी.

धोनी के ख़िलाफ़ इसी तरह की याचिकाएं दिल्ली, पुणे और अन्य शहरों में भी दाखिल की गई थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>