स्पीकर के लिए सिर्फ़ सुमित्रा महाजन का नाम

इमेज स्रोत, BBC World Service
इंदौर की सांसद और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन का लोकसभा की अगली स्पीकर बनना तय लगता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस पद के लिए सिर्फ़ सुमित्रा महाजन ने ही पर्चा भरा था और उनके नाम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई दलों के 19 सांसदों ने प्रस्ताव किया था.
सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा किया था.
सुमित्रा महाजन लगातार आठवीं बार मध्य प्रदेश के इंदौर से सांसद चुनी गई हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने चार लाख से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
मीरा कुमार के बाद सुमित्रा महाजन लोकसभा की दूसरी महिला स्पीकर होंगी.








