पांच साल बाद अमरीकी फ़ौजी तालिबानी क़ैद से आज़ाद

इमेज स्रोत, BBC World Service
तालिबान ने पांच साल तक अपनी क़ैद में रखने के बाद एक अमरीकी सैनिक को रिहा कर दिया है जिसके बदले अमरीका ने ग्वांतानामो बे की जेल से पांच अफ़ग़ान कैदियों को रिहा किया है.
अधिकारियों ने बताया कि 28 वर्षीय बोव बेर्गेडेल को अमरीकी सेना के हवाले कर दिया गया है और वो पूरी तरह स्वस्थ हैं.
वहीं क्यूबा में ग्वांतानामो बे जेल से पांच अफ़ग़ान कैदियों को रिहा कर दिया गया है, जिन्हें इस पूरे मामले में मध्यस्थता कर रहे क़तर को सौंप दिया गया है.
सार्जेंट बेर्गेडेल इकलौते अमरीकी सैनिक हैं जो अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की क़ैद में थे.
'हर तरह की मदद देंगे'
अधिकारियों के अनुसार जब उन्हें सौंपा गया था तो वो चलने फिरने के काबिल थे और ठीक ठाक दिख रहे थे. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के बगराम हवाई ठिकाने पर भेजे जाने की उम्मीद है जहां से वो अमरीका रवाना हो जाएंगे.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा है कि सार्जेंट बेर्गेडेल की रिहाई अमरीका की उस प्रतिबद्धता की याद दिलाती है जिसके तहत युद्धक्षेत्र में किसी भी सैनिक को नहीं छोड़ा जाएगा.

इमेज स्रोत, BBC World Service
अधिकारी ने कहा कि तालिबान ने पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में उन्हें स्थानीय समय के अनुसार शनिवार शाम को सौंपा.
सार्जेंट बेर्गेडेल को 30 जून 2009 को अग़वा किया गया था. अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगेल ने बताया कि सार्जेंट बेर्गेडेल को हर तरह की मदद दी जाएगी जिससे वो मुश्किलों से उबर सके और वो जल्द ही अमरीका में अपने परिवार के साथ होंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












