मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

इमेज स्रोत, AP

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर में एक मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई है.

यह हादसा उस वक़्त हुआ जब विमान श्रीनगर से 25 मील दक्षिण में बिजबिहारा नगर के ऊपर उड़ान भर रहा था.

दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप महानिदेशक विजय कुमार ने कहा, "हादसे में पायलट बुरी तरह घायल हो गया था और अस्पताल ले जाते वक़्त उन्होंने दम तोड़ दिया."

सेना के सूत्रों के मुताबिक़ लड़ाकू विमान ने अपने बेस अवंतिपुरा से उड़ान भरी थी. इस हादसे पर भारतीय सेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बीते कुछ सालों से कश्मीर में कई मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त होते रहे हैं.

हादसे

पिछला हादसा 2012 में हुआ था, तब श्रीनगर हवाई अड्डे के नज़दीक मिग लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

हालांकि उस वक़्त पायलट की जान बच गई थी. लेकिन विमान जिस मकान पर गिरा था, उसके मालिक की मौत हो गई थी.

साल 2007 में दक्षिण में स्थित पीर पंजाल इलाक़े में हुए हादसे के बाद दो पायलट लापता हो गए थे.

मिग लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना का अहम हिस्सा है लेकिन सुरक्षा के मामलों में इसका रिकॉर्ड बेहद ख़राब रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>