एनडी तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा से शादी की

एनडी तिवारी की शादी

इमेज स्रोत, Sonal Arora

कांग्रेस के बुज़ुर्ग नेता नारायण दत्त तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है.

नारायण दत्त तिवारी और उज्ज्वला शर्मा की शादी मंगलवार को एनडी तिवारी के लखनऊ के मॉल एवेन्यू रोड स्थित आवास पर हुई. इस समारोह में तिवारी के कई क़रीबी और समर्थक शामिल हुए.

विवाह समारोह में एनडी तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उज्ज्वला शर्मा के साथ सात फेरे भी लिए.

ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एनडी तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा और बेटे रोहित शेखर को अपनाया था.

इसी साल मार्च में एनडी तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा के बेटे रोहित शेखर को अपना बेटा माना था.

अदालती लड़ाई

रोहित शेखर ने तक़रीबन छह साल तक एनडी तिवारी को अपना पिता साबित करने के लिए अदालती लड़ाई लड़ी.

एनडी तिवारी की शादी

इमेज स्रोत, Sonal Arora

इस दौरान अदालत के आदेश पर एनडी तिवारी को अपना डीएनए टेस्ट कराना पड़ा. इसमें यह साबित हुआ कि एनडी तिवारी ही 34 साल के रोहित शेखर के जैविक पिता हैं.

रोहित को बेटा स्वीकार करते हुए एनडी तिवारी ने कहा था, ''मैं यह स्वीकार करता हूं कि रोहित शेखर मेरे पुत्र हैं. डीएनए टेस्ट से भी यह साबित हुआ है कि वह मेरे जैविक पुत्र हैं.''

एनडी तिवारी उज्जवला शर्मा विवाह

इमेज स्रोत, Sonal Arora

उसी समय उज्ज्वला शर्मा ने बीबीसी से कहा था, ''मेरे लिए यह बहुत बड़ी राहत है. हम बहुत बड़े तनाव से गुज़र रहे थे. अदालत में लड़ाई लड़ना बेहद जटिल और कठिन काम है. लंबा संघर्ष करना पड़ा.''

नारायण दत्त तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>