पाकिस्तान को अपने तौर-तरीके बदलने होंगे: भाजपा

बुधवार को पाकिस्तान के गृह मंत्री के एक बयान का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने तौर-तरीके बदलने होंगे.
मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के आम चुनावों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
मीनाक्षी लेखी ने यह भी कहा कि दाऊद इब्राहिम को भारत लाना और उन पर 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के लिए मुक़दमा चलाना पाकिस्तान की चिंता का विषय नहीं है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को दक्षिण एशिया की शांति के लिए ख़तरा बताया था.
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने भी निसार अली ख़ान के बयान की आलोचना करते हुए इसे भारत का आंतरिक मामला बताया.
चौधरी निसार अली ख़ान ने कहा था, "भाजपा नेता का बयान ग़ैर ज़िम्मेदाराना और शर्मनाक है. मोदी को पहले इब्राहिम का पता-ठिकाना मालूम करना चाहिए उसके बाद पाकिस्तान पर हमला करने का सपना देखना चाहिए."
निसार अली ख़ान का यह बयान भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के एक साक्षात्कार में दिए उस बयान के बाद आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वो सत्ता में आए तो दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान से भारत लाएंगे.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है यह बात भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने की है. मोदी उन्हीं के बयान के आधार पर बात कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












