प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई भाजपा में शामिल

पंजाब भारतीय जनता पार्टी शिरोमणि अकाली दल के साथ चुनाव लड़ रही है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पंजाब भारतीय जनता पार्टी शिरोमणि अकाली दल के साथ चुनाव लड़ रही है

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

पंजाब के अमृतसर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में आधिकारिक तौर पर बीजेपी का दामन थामा.

मोदी भाजपा नेता अरुण जेटली के लिए प्रचार करने अमृतसर गए.

उन्होंने कोहली का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, "आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे हमें और मज़बूती मिलेगी."

मोदी ने कहा, "हम मेंबरशिप वाली पार्टी नहीं हैं. हम ख़ून के रिश्ते बनाते हैं."

स्वागत

कोहली एक व्यवसायी हैं और अपने भाई के प्रधानमंत्री बनने के बावजूद वो अब तक राजनीति से दूर रहे हैं.

फिर भी उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए झटका समझा जा रहा है.

इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर खासी प्रतिक्रिया हो रही है.

अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अरुण जेटली और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी कोहली का स्वागत किया.

मनमोहन सिंह का परिवार जब 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आया तो उन्होंने अमृतसर में ही पढ़ाई की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>