आम चुनाव: छह सीटों पर मतदान जारी

चुनाव दूसरा चरण

आम चुनावों के दूसरे चरण में बुधवार को पूर्वोत्तर के चार राज्यों की छह लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया.

नागालैंड और मणिपुर में एक-एक जबकि अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की दो-दो लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

त्रिपुरा के शरणार्थी शिविरों में रह रहे ब्रू शरणार्थियों द्वारा डाक से मतदान किए जाने के विरोध में बुधवार को मिज़ोरम बंद के आह्वान के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था. मिज़ोरम की एकमात्र सीट पर मतदान अब 11 अप्रैल को होगा.

पहला चरण सात अप्रैल को शुरू हुआ था जबकि नौवें और आख़िरी चरण का मतदान 12 मई को संपन्न होगा और 16 मई को मतगणना होगी.

<link type="page"><caption> सागरनामा 19: सड़कें, समुद्र, सोच और लहरें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140409_sagarnama_19_last_election2014spl_ap.shtml" platform="highweb"/></link>

नागालैंड की एकमात्र लोकसभा क्षेत्र में केवल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं- मुख्यमंत्री नेफियू रियू (नागा पीपुल्स फ्रंट), कांग्रेस के केवी पूसा और सोशलिस्ट पार्टी के अखेयू अचूमी. यहां कुल 1,178,881 मतदाता हैं.

बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल, जदयू और नागा पीपुल्स फ्रंट के अलावा आम आदमी ने भी अपने प्रत्याशी उतारा है.

चुनाव दूसरा चरण

यहां कुल 911,699 मतदाताओं में से 463,068 महिलाएं हैं.

विधानसभा

अरुणाचल प्रदेश में दो लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा की 60 सीटों में 49 पर भी मतदान हो रहा है. शेष 11 सीटें कांग्रेस ने निर्विरोध जीत ली हैं.

राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर 1975 से ही कांग्रेस का क़ब्ज़ा रहा था लेकिन साल 2004 में भाजपा ने पहली बार इसमें सेंध लगाई.

पूर्वी संसदीय सीट से कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निनांग एरिंग का उम्मीदवार बनाया है. उनका मुक़ाबला भाजपा के तरीर गाओ और पीपीए के वांगमैन लोवांगचा से है.

चुनाव दूसरा चरण

पश्चिमी सीट पर निवर्तमान सांसद ताकम संजोय कांग्रेस के प्रत्याशी है जिनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा किरन रिजीजू हैं.

विधानसभा चुनावों में पांच महिलाओं समेत कुल 155 उम्मीदवार मैदान में हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>