अमित शाह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

अमित शाह

इमेज स्रोत, Reuters

विवादास्पद बयान के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह के ख़िलाफ़ बिजनौर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

बिजनौर के जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "आचार संहिता के उल्लंघन में अमित शाह के खिलाफ आईपीसी की धारा सेक्शन 153 ए (बी) 125 के तहत जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसी के नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी."

भूपेंद्र चौधरी ने आगे बताया कि अभी तक अमित शाह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी नहीं किया गया है.

इससे पहले भड़काऊ भाषण के मामले में सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद जेल जा चुके हैं.

विवादित बयान

दरअसल कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी. कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह ने मुज़फ़्फ़रनगर में नफरत फैलाने वाला भाषण दिया था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के क़रीबी अमित शाह ने कथित तौर पर कहा था कि यह आम चुनाव पिछले साल मुज़फ़्फ़रनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों में हुई 'बेइज़्ज़ती' का बदला लेने का मौका है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सामुदायिक नेताओं की एक बैठक में कहा, "उत्तर प्रदेश और ख़ासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए यह चुनाव सम्मान की लड़ाई है. यह चुनाव 'बेइज़्ज़ती' का बदला लेने के लिए है. यह चुनाव उन लोगों के लिए सबक सिखाने का मौका है जिन्होंने ज़ुल्म ढाए हैं."

पीटीआई के अनुसार शाह के साथ भाजपा के विधायक सुरेश राणा भी थे जो मुज़फ़्फ़रनगर दंगों से जुड़े मामलों में अभियुक्त हैं. शाह ने गुर्जर, राजपूत और दलित नेताओं से मुलाक़ात की और उनसे चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का अपील की.

इस दौरान अमित शाह ने कथित तौर पर कहा, "आदमी भोजन और नींद के बिना जी सकता है. भूखा-प्यासा होने पर भी वह जी सकता है लेकिन 'बेइज़्ज़त' होने पर वह जी नहीं सकता. इस 'बेइज़्ज़ती' का बदला लेना होगा."

बटन दबाने की ज़रूरत

पीटीआई के अनुसार मुज़फ़्फ़रनगर के क़रीब एक अन्य बैठक में शाह ने कथित तौर पर कहा, "हमारे साथ दोयम दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार किया गया है. न्याय नहीं हुआ है. यह गोली से जवाब देने का समय नहीं है. मुगलों के ज़माने में बदला लेने के लिए तलवारों और तीरों का इस्तेमाल किया जाता था और अब आपको बटन दबाने की ज़रूरत है. बटन दबाइए और ज़ुल्म ढाने वालों को उनकी सही जगह पहुँचा दीजिए."

नरेन्द्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

शाह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा, "भाजपा सोनिया गांधी और शाही इमाम के बीच बैठक पर कांग्रेस पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाती है और अब उसे जवाब देना चाहिए कि क्या वह शाह के बयान को साम्प्रदायिक और भड़काऊ मानती है या साम्प्रदायिक और सौहार्द बढ़ाने वाला मानती है?"

सेक्युलर टूरिज्म

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामगोपाल यादव ने कहा, "भाजपा कुंठित हो गई है क्योंकि उसे उत्तर प्रदेश में मनमाफ़िक़ परिणाम नहीं मिल रहे हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो सपा की सरकार को गिरा कर दिखाएं."

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से अमित शाह के ख़िलाफ़ तुरंत आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की है. पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा कि उनकी यह टिप्पणी सांप्रदायिक सदभाव के माहौल को बिगाड़ने वाली है और भाजपा की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है.

हालांकि भाजपा को उत्तर प्रदेश के अपने प्रभारी अमित शाह के बयान में कुछ भी ग़लत नज़र नहीं आता है.

पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के लोगों को 'बेइज़्ज़त' किया है. यह हिन्दुओं या मुसलमानों का सवाल नहीं है."

उन्होंने कहा, "जो सेक्युलर टूरिज्म के लिए वहां गए थे, उन्होंने लोगों के ज़ख्मों पर नमक छिड़का. इस 'बेइज़्ज़ती' का बदला लेने की ज़रूरत है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>