रालोद में शामिल हुए अमर सिंह और जया प्रदा

इमेज स्रोत, AFP
कभी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह के क़रीबी रहे अमर सिंह और अभिनेत्री जया प्रदा सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में शामिल हो गए.
रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में इन दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की.
इस मौके पर अजित सिंह ने भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ जाने की संभावनाओं से इनकार किया.
वहीं अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के विभाजन का मसला उठाते हुए राज्य को हरित प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में बांटने की वकालत की.
उन्होंने कहा, "हरित प्रदेश या पूर्वांचल हमारे लिए सिर्फ़ चुनावी नारा नहीं है. लेकिन देश के दो बड़े राजनीतिक दल इसके प्रति मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं."
अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर गन्ना किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
लोकमंच
ग़ौरतलब है कि मुलायम सिंह से अलग होने के बाद अमर सिंह ने 'लोकमंच' नाम की एक नई पार्टी का गठन किया था लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा, "मैं जन्मभूमि आंध्र को छोड़कर अपनी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश में काम करने आई हूँ."
पार्टी अध्यक्ष अजित सिंह से जब इन दोनों नेताओं के चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी में इन दोनों नेताओं से चर्चा के बाद फ़ैसला होगा.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












