पासवान से मिले भाजपा के नेता

इमेज स्रोत, pti
गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष राम विलास पासवान से उनके घर पर मिले. इनमें रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी और शाहनवाज़ हुसैन शामिल थे.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आम चुनावों से पहले एलजेपी के बीजेपी के बीच गठबंधन की संभावनाएँ जताई जा रही हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में मौजूद हैं.
बीजेपी और एलजेपी के गठबंधन के बारे में पूछने पर चिराग पासवान ने कहा, "एलजेपी के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं."
राम विलास से मिलने के बाद भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी मुलाकात 'अच्छी' रही और उन लोगों ने मिठाइयाँ खाईं.
पासवान की तारीफ़ करते हुए प्रसाद ने कहा कि पासवान न केवल बिहार के बल्कि पूरे देश के 'वरिष्ठ' नेता हैं.
प्रसाद ने कहा, "हम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एक साथ काम कर चुके हैं."
बैठक के बाद एलजेपी नेता और राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा नेता और राम विलास पासवान के आपसी संबंध काफ़ी अच्छे रहे हैं. वो लोग एक साथ एक ही मंत्रिमंडल में काम कर चुके हैं और ये मुलाकात यूं ही थी.
अध्यक्ष लेंगे फ़ैसला

इमेज स्रोत, PTI
पिछले बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर फ़ैसला करने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को दिया है. दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय हुआ.
बाद में राम विलास पासवान ने कहा था कि वे अगले तीन-चार दिनों में इस संबंध में कोई न कोई फ़ैसला कर लेंगे.
बुधवार को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संसदीय बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान ने कहा है कि सदस्यों ने मिलकर ये प्रस्ताव पारित किया है कि आख़िरी निर्णय का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को दिया जाए.
बुधवार को पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान ने स्पष्ट किया था कि भाजपा का विकल्प भी खुला है. जब उनसे गुजरात दंगों को लेकर राय पूछी गई, तो उनका कहना था कि अब इस पर राय व्यक्तिगत मामला नहीं, पार्टी का मामला है.
इसके पहले इंडियन जस्टिस पार्टी का भाजपा में विलय हुआ है. पार्टी नेता उदित राज ने पिछले सोमवार को इसकी घोषणा की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












