रैनबैक्सी की दवाओं के अमरीका में निर्यात पर रोक

इमेज स्रोत, Reuters
भारत की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेट्री के शेयरों में शुक्रवार को क़रीब बीस फ़ीसदी की गिरावट हुई. अमरीकी नियामकों ने कंपनी से दवाओं के आयात पर रोक लगाने के फ़ैसले के बाद कंपनी के शेयर्स औंधे मुँह गिरे.
अमरीका के फ़ूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) ने वृहस्पतिवार को कहा था कि भारत के पंजाब स्थित कारख़ाने में दवाओं के निर्माण के दौरान अनियमितता बरती जा रही है.
जेनेरिक दवाओं का निर्माण करने वाली दवा कंपनी रैनबैक्सी के लिए अमरीका सबसे प्रमुख बाज़ारों में से एक है.
<link type="page"><caption> अमरीकी नियामकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/story/2009/02/090225_us_ranbaxy_vv.shtml" platform="highweb"/></link> ने हाल के वर्षों में रैनबैक्सी के तीन अन्य भारतीय कारख़ानों के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है.
समाचार एजेंसी एफ़पी के मुताबिक़ रैनबैक्सी के भारत स्थित कारख़ानों से दवाओं के आयात पर रोक के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 346.20 रूपए तक पहुंच गए.
इसके पहले इनकी क़ीमत 417.15 रुपए थी. रैनबैक्सी तोंसा स्थिति कारख़ाने में एक्टिव फ़ार्मास्युटिकल इनग्रेडियंट्स का निर्माण करती है, जिसका इस्तेमाल दिल की बीमारियों और नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर के उपचार के लिए होता है.
विवाद
इससे पहले कंपनी के मोहाली स्थित कारख़ाने और दो अन्य कारख़ानों पर रोक लगाई गई थी. इससे कंपनी अमरीका में अपने सबसे बड़े बाज़ार में दवाओं का निर्यात नहीं कर सकेगी.

इमेज स्रोत, AFP
कंपनी के पंजाब स्थित तोंसा कारख़ाने में कच्चे माल और दवाओं के दोबारा परीक्षण करने की बात कही जा रही है. नियामकों के मुताबिक़, "ये दवाएं और कच्चा माल विश्लेषणात्मक परीक्षणों और स्वीकार्य निर्देशों पर विफल हो गए थे."
अमरीकी नियामक के ताज़ा क़दम का अर्थ है कि<link type="page"><caption> रैनबैक्सी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130514_ranbaxy_fine_us_rd.shtml" platform="highweb"/></link>अब अमरीका में उन दवाओं का निर्यात नहीं कर सकती, जिनका निर्माण इस कारखाने में होता है. नियामक संस्था के सदस्य कारख़ाने की दोबारा जाँच करने और कंपनी की तरफ़ से उठाए क़दमों से संतुष्ट होने के बाद दवाओं के निर्यात पर लगे ताज़ा प्रतिबंध को हटाया जा सकता है.
रैनबैक्सी ने बीएसई की वेबसाइट पर पर कहा, "आंतरिक जाँच पूरी होने के बाद उपयुक्त क़दम उठाए जाएंगे."
जापानी <link type="page"><caption> दवा कंपनी दाइची</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/story/2008/11/081107_daiichi_ranbaxy_pa.shtml" platform="highweb"/></link> ने 2008 में भारत की अग्रणी दवा कंपनी रैनबैक्सी पर अपना अधिकार कर लिया था. पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयरों में क़रीब 24 फ़ीसदी की गिरावट हुई है. दाइची ने वर्तमान की क़ीमतों से क़रीब दोगुनी क़ीमत (737 रुपए प्रति शेयर) देकर शेयर ख़रीदे थे.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












