मंडेला की मौत: भारत में पाँच दिनों का राष्ट्रीय शोक

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के मौत पर दुख प्रकट करते हुए भारत सरकार ने पाँच दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
वर्ष 1990 में नेल्सन मंडेला को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
नई दिल्ली में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में नेल्सन मंडेला की मौत पर दुख व्यक्त किया गया.
कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, "पूरा भारत इस घड़ी में दक्षिण अफ़्रीका के लोगों के साथ है. कैबिनेट ने पाँच दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित करने का फ़ैसला किया है."
निधन
पाँच दिसंबर की रात नेल्सन मंडेला का निधन हो गया था.
95 वर्षीय मंडेला के निधन की घोषणा दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा ने की.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बयान जारी करके नेल्सन मंडेला की मौत पर दुख व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि उनकी मौत से दक्षिण अफ़्रीका को जितना नुक़सान हुआ है, उतना ही नुक़सान भारत को भी हुआ है.
<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












