मंडेला को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का निधन हो गया है. वे 95 साल के थे. उनके निधन के बाद दुनिया भर में लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देखिये तस्वीरें.

नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का निधन हो गया है. वे 95 साल के थे. सितम्बर में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा था. हॉफटन में उनके घर के बाहर बच्चे उनके पोस्टर हाथ में लिए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका में मंडेला के घर के बाहर लोग स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, नेल्सन मंडेला दुनिया के बेहतरीन राजनेताओं में शुमार किए जाते थे. उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका में रंगभेदी सरकार की जगह एक लोकतांत्रिक बहुनस्लीय सरकार बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया और इसके लिए वे 27 साल तक जेल में रहे. लंदन में पार्लियामेंट स्कवायर पर बनी मंडेला की मूर्ति के आगे लोगों ने फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, हॉफटन में नेल्सन मंडेला के घर के बाहर लोग मोमबत्तियां जलाकर और फूल चढ़ाकर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, विश्व भर में चली रंगभेद के ख़िलाफ़ मुहिम में मंडेला एक प्रतीक बन गए. दुनिया भर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, लंदन में मंडेला की मूर्ति के आगे फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते हुए युवा. उन्हें 1993 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, पूरी दुनिया में लोग मंडेला की मृत्यु की खबर के बाद शोक में हैं. लंदन में उनकी मूर्ति के पास एक-दूसरे को सांत्वना देते लोग.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में लोग मंडेला को धन्यवाद दे रहे हैं. वे हमेशा खुशमिजाज़ नज़र आए और उनके व्यक्तित्व और ज़िंदगी की कहानी ने पूरी दुनिया को रिझाया.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, उन्होंने एचआईवी और एड्स के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ी और दक्षिण अफ़्रीका के लिए 2010 के फ़ुटबॉल विश्व कप की मेज़बानी हासिल करने में भी उनकी भूमिका रही. उन्हें दक्षिण अफ्रीका का 'गांधी' भी कहा जाता है.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, नेल्सन मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के ख़िलाफ़ एक लंबी लड़ाई लड़ी. पूरी दुनिया में लोग उन्हें अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.