कांग्रेस ने किया इतिहास-भूगोल से खिलवाड़:मोदी

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के इतिहास और भूगोल के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
गुजरात के खेड़ा में एक अस्पताल के उद्घाटन के दौरान नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया.
मोदी ने कहा, ''प्रधानमंत्री का जन्मस्थान कभी भारत में था, आज पाकिस्तान में है, यह भूगोल किसने बदला, देश का विभाजन किसने किया.''
मोदी ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर चीन के हाथों देश की सैकड़ों किलोमीटर ज़मीन गंवाने का आरोप भी लगाया.
मोदी ने कहा, "सैकड़ों किलोमीटर धरती चीन दबोचकर बैठा हुआ है. यह भूगोल कांग्रेस के शासन में बदला गया है. यह सब आपके और कांग्रेस के दूसरे महारथियों के कार्यकाल में हुआ है."
अंबेडकर और पटेल
उन्होंने कांग्रेस पर एक परिवार के लिए दूसरे बड़े नेताओं की उपेक्षा का आरोप भी लगाया.
मोदी ने कहा, "बाबा साहेब आंबेडकर और पटेल का योगदान कौन नकार सकता है. आपने उनके साथ क्या किया. एक परिवार की वाहवाही करने के लिए उनकी उपेक्षा की गई. नेहरू जी को जीते जी भारत रत्न मिला. इंदिरा गांधी जीवित थीं, जीते जी उनको भी भारत रत्न मिला. राजीव गांधी को निधन के ठीक बाद भारत रत्न मिला. लेकिन अंबेडकर और पटेल को भारत रत्न उनके निधन के कई साल बाद मिला."
उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली में मोदी का नाम लिए बगैर कहा था कि बीजेपी के नेता उत्साह में अपने भाषणों में देश का इतिहास-भूगोल बदल देते हैं.
इसका जवाब देते हुए मोदी ने कहा, "भारत की आज़ादी के लिए हिंदू-मुसलमानों ने साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी. लेकिन यह आपकी सरकार है, आपकी विचारधारा है कि आज भी पाठ्यपुस्तकों में उसे बग़ावत कहते हैं."
"अपनी ही आज़ादी के लिए लोग मर मिटे, लेकिन उस स्वतंत्रता संग्राम को बग़ावत कहते हो. अब कौन इतिहास से खिलवाड़ कर रहा है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












