छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले विस्फोट में दो जवान घायल

- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता,छत्तीसगढ़ से
छत्तीसगढ़ में मतदान से ठीक पहले राजनंदगांव ज़िले के बालडोंगरी के पास एक बारूदी सुरंग फटने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
रविवार देर शाम जवान चुनाव सामग्री लेकर जा रहे थे जब एक पुलिया के पास बारूदी सुरंग फट गई.
घायल जवानों को ज़िला मुख्यालय के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को विधान सभा के पहले चरण का मतदान होना है.
ये घटना औंधी पुलिस स्टेशन की है जो राजनंदगांव ज़िला मुख्यालय से 120 किलोमीटर की दूरी पर है.
झड़प
पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने 15 किलो की आईईडी या विस्फोटक सामग्री एक छोटी सी पुलिया के नीचे लगा रखी थी. चुनाव कर्मी सामग्री बालडोंगरी गांव के चुनाव केंद्र लेकर जा रहे थे. उसी दौरान विस्फ़ोट हुआ और जवानों का वाहन इसकी चपेट में आ गया.

राजनंदगांव का ये इलाका जहां घटना घटी है उसे चुनाव आयोग ने अतिसंवेदनशील इलाके के रूप में चिन्हित किया है क्योंकि यहां नक्सली काफ़ी सक्रिय हैं.
पुलिस अधिकारियों का दावा हे कि बहुत ज़्यादा चौकसी बरतने के बावजूद ये घटना घटी लेकिन अगर जवान चौकस नहीं होते तो हादसा बड़ा हो सकता था.
इस बीच नगरनाथ थाने के पास कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कांग्रेस का उम्मीदवार घायल हो गया है.
इस झड़प में कांग्रेस के इस उम्मीदवार को चोटें भी आईं हैं साथ ही इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हथिारों का प्रदर्शन भी किया.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ऐसे में चुनावों के लिए सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












