'माओवादी हमले' में तीन पुलिस वालों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले में माओवादियों के हमले में कम से कम तीन पुलिस वालों के मारे जाने की ख़बर है.
गढ़चिरौली के पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र जोशी ने बीबीसी को बताया, "ये हमला आज तड़के तीन से पाँच बजे के बीच दूरदराज कूरखेड़ा डिविज़न में हुआ. घटनास्थल महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा के दुरूह इलाक़े में है."
ख़बरों के मुताबिक मारे गए लोगों के नाम सत्यवान कसनवार, रवींद्र सुरवार और ईशांत भूरे है.
कूराखेड़ा डिविज़न महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर काफी अंदरूनी इलाक़े में है.
पुलिस वाले वहाँ एक स्कूल में रुके हुए थे कि संदिग्ध माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये इलाक़ा बहुत दूर है और वहाँ पहुँचे पुलिस अधिकारियों से किसी भी तरह संपर्क नहीं हो पा रहा है.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस कारण पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार भी नक्सली चुनाव बहिष्कार का नारा दे चुके हैं और उसे लागू करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












