दूसरे बोलें तो मैं क्या करूं: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के सरकार के अध्याधेश को "बेतुका" कहने पर कहा है कि वो दूसरों की बातों के ज़िम्मेदार नहीं है.

मनमोहन सिंह ने इस बात से इनकार किया कि वो इस बयान से उपजी परिस्थितियों के चलते इस्तीफ़ा देंगे.

प्रधानमंत्री ने यह बात पत्रकारों से अपने विशेष हवाई जहाज़ पर कही. प्रधानमंत्री अपने अमरीका दौरे से लौट रहे थे.

दागी नेताओं को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ़ लाये जा रहे अध्यादेश पर राहुल गाँधी के बेहद कड़े बयान पर अपनी पहली प्रतिक्रया दी है.

राहुल गाँधी के बयान के बाद कांग्रेस और सरकार के लिए राजनीतिक रूप से हालत असहज हो गए थे. भारतीय जनता पार्टी के तरफ से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने इस बात को प्रधानमंत्री का अपमान करार दिया था. मोदा ने कहा था कि इस तरह के बयान की वजह से दुनिया भारतीय प्रधानमंत्री को गंभीरता से नहीं लेती.

पत्रकारों से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा " मैंने राहुल गाँधी का बयान देखा है. लोकतांत्रिक राजनीति में जब मुद्दे उठाने हो सही रास्ता है विचार विमर्श. राहुल गाँधी ने कल मुझसे समय माँगा है. मैं अपने कैबीनेट के सहयोगियों को भी विश्वास में लूंगा. मेरा इस्तीफ़ा देने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता."

सिंह ने कहा कि जिस अध्यादेश पर सारा विवाद है उसे 21 सितंबर को सोनिया गाँधी की मौजूदगी में कांग्रेस के नेताओं के ने मंज़ूर किया था.

सिंह ने कहा कि वो राहुल गाँधी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी के पास जायेंगे. यह अध्यादेश राष्ट्रपति के पास मंज़ूरी के लिए गया हुआ है.

इन दोनों बैठकों के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल यह तय करेगा कि यह अध्यादेश वापस ले लेना चाहिए. सरकार का कहना है कि यह अध्यादेश दागी नेताओं को बचने की कोशिश नहीं है.

सिंह ने पत्रकारों से यह भी कहा कि "उतार चढ़ाव के आदी हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>