मोदी के खिलाफ़ सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है: अरुण जेटली

अरुण जेटली
इमेज कैप्शन, अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदर नरेंद्र मोदी को निशाना बना रही है.

जेटली का आरोप है कि फर्ज़ी मुठभेड़ मामलों में मोदी को फंसाने की कोशिश हो रही है.

जेटली ने कहा कि सीबीआई ने गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को बिना स्पष्ट सबूत गिरफ्तार किया है और सीबीआई ने 'झूठी गवाहियों' के आधार पर अमित शाह को गिरफ्तार किया है.

दूसरी तरफ केंद्र सरकार और कांग्रेस नेता सीबीआई के दुरुपयोग के आरोपों को बराबर खारिज करते हैं.

'रोकें दुरुपयोग'

अपने पत्र में भाजपा नेता ने कहा है कि इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए कुछ संदिग्धों के साथ साठगांठ की है.

जेटली ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के किसी जज के नेतृत्व में सीबीआई जांच के राजनीतिकरण की जांच की जानी चाहिए.

जेटली ने लिखा है, “कांग्रेस भाजपा और नरेंद्र मोदी से राजनीति तौर पर नहीं लड़ सकती है.”

जेटली के अनुसार केंद्र सरकार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को कई फर्ज़ी मुठभेड़ मामलों से जोड़ने की कोशिश कर रही है.

'सीबीआई स्वतंत्र है'

जेटली ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से कहा, “मैं मानता हूं कि ये आपकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि इन तथ्यों को देखा जाए और जांच एजेंसियों की स्वतंत्रता को बहाल किया जाए.”

उन्होंने कहा कि अगर ‘इसे नहीं रोका गया तो इससे लोकतंत्र को नुकसान होगा.

उधर कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर सीबीआई के दुरुपयोग के आरोपों को खारिज किया.

कांग्रेस सांसद रशीद मसूद को भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की सज़ा होने के बाद कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा, “मुझे अफसोस है लेकिन कानून ने अपना काम किया है. कानून सबके लिए बराबर है. मैं इस फैसला का सम्मान करता हूं. इससे एक बार फिर साबित होता है कि सीबीआई स्वतंत्रता पूर्वक काम कर रही है.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>