मणिपुर में धमाका, आठ लोगों की मौत

मणिपुर में पुलिस के अनुसार राजधानी इम्फ़ाल के थंगल बाज़ार इलाक़े में शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे के क़रीब हुए एक भीषण धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो पुलिसकर्मी थे लेकिन इनके अलावा मरनेवालों में ज़्यादातर यहाँ काम करने वाले हिंदीभाषी लोग हैं.
अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. ऐसा माना जाता है कि मणिपुर राज्य में 17 चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं.
कोलकाता स्थित वरिष्ठ पत्रकार सुबीर भौमिक ने बीबीसी को बताया कि मणिपुर की सरकार ने स्थानीय टेलीविज़न पर बयान जारी कर कहा है कि हमले से हिंदीभाषी लोग व्यथित न हों.
सरकार ने हिंदी भाषियों की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए जाने का वादा किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








