तेलंगाना मुद्दे पर फिर नौ सांसद निलंबित

भारतीय संसद
इमेज कैप्शन, शुक्रवार तक चलेगा सत्र

इस मॉनसून सत्र में दूसरी बार लोकसभा के नौ सांसदों को कामकाज में बाधा डालने के लिए सत्र के बाकी बचे पाँच दिन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है.

आँधप्रदेश से तेलगू देसम पार्टी के चार और कांग्रेस के पाँच सासंदों ने तेलंगाना के मुद्दे पर हंगामा किया था.

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए इन सांसदों को मॉनसून सत्र की बाकी कार्यवाही से निलंबित कर दिया. संसद का मॉनसून सत्र शुक्रवार तक चलेगा.

उधर राज्यभा में भी तेलंगाना के मुद्दे पर टीडीपी के दो सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित किया गया.

'न्याय चाहिए'

जैसे ही सोमवार को लोकसभा का काम शुरू हुआ, टीडीपी के सदस्य एन क्रिसतप्पा, एम वेणुगोपाल रेड्डी, केएन राव और एन सिवाप्रसाद तेलंगाना के गठन का विरोध करने लगे.

इसके बाद कांग्रेस के सासंद ए साई प्रताप, अनंत वेंकटरामी रेड्डी, एन राजगोपाल, मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी और के बापी राजू संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग के साथ सदन के बीचोंबीच आ गए.

तेलंगाना
इमेज कैप्शन, तटीय आंध्र और रायलसीमा में तेलंगाना बनाने का विरोध हो रहा है

वो नारे लगा रहे थे, “हम न्याय चाहते हैं.” आंध्र प्रदेश के तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों के सांसद राज्य का बंटवारा कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने का विरोध कर रहे हैं.

सोमवार को लोकसभा के पांच सांसद उस वक्त निलंबित किए गए जब सदन में अहम पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण विधेयक, प्रतिभूति कानून (संशोधित) विधेयक और सूचना के अधिकार (संशोधित) विधेयक पर चर्चा होनी थी.

इससे पहले 23 अगस्त को भी इन नौ सांसदों समेत 12 सांसद इस मुद्दे पर पांच दिन के लिए निलंबित किए गए थे.

इस मुद्दे पर टीडीपी और कांग्रेस के बीच कहासुनी भी हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>