तेलंगाना के लिए कहीं खुशी, कहीं ग़म

तेलंगाना बनने पर कांग्रेस के मुहर लगाने के एक दिन बाद इस फैसले के विरोध में आंध्र प्रदेश में बंद और विरोध प्रदर्शन किया गया. लेकिन कहीं जश्न भी मना.

तेलंगाना विरोध
इमेज कैप्शन, तेलंगाना राज्य बनाने के कांग्रेस और यूपीए के फैसले के खिलाफ आंध्र और रायलसीमा में बंद का आयोजन किया गया. अनंतपुर, ओंगोल और एलुरु जैसे कुछ स्थानों पर जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुए. इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आई हैं.
तेलंगाना विरोध
इमेज कैप्शन, अनंतपुर में कांग्रेस के तेलंगाना बनाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ को सुरक्षा अधिकारी तितर बितर करने की कोशिश कर रहे है.
तेलंगाना विरोध
इमेज कैप्शन, सुरक्षा अधिकारियों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर डंडे भी बरसाए. प्रदर्शन की ये तस्वीरें अनंतपुर की हैं. विजयवाडा, विशाखापट्नम और तिरुपति जैसे बड़े नगरों में भी छात्रों, सरकारी कर्मचारियों ने जुलूस निकाले और कांग्रेस के फैसले की निंदा की
तेलंगाना विरोध
इमेज कैप्शन, तेलंगाना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने अनंतपुर में ट्रैफिक पुलिस के प्लेटफार्म पर अपना गुस्सा निकाला.
तेलंगाना समर्थन
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश में जहां एक ओर अलग तेलंगाना राज्य के बनने के विरोध में बंद और प्रदर्शन हुए वहीं दूसरी ओर समर्थक खुशियां मनाते नजर आए. हैदराबाद में तेलंगाना समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए सफेद कबूतर भी उड़ाए.
तेलंगाना समर्थन
इमेज कैप्शन, तेलंगाना समर्थक ने खुशियां मनाते हुए आपस में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को खिलाई भी. तेलंगाना देश का 29वां राज्य होगा.
तेलंगाना समर्थन
इमेज कैप्शन, तेलंगाना बनने की घोषणा होते ही समर्थकों ने जोर शोर से अपनी खुशी जाहिर की. हालांकि लगातार बारिश के कारण तेलंगाना समर्थक बड़े पैमाने पर जश्न नहीं मना सके.
तेलंगाना समर्थन
इमेज कैप्शन, तेलगांना की घोषणा करते ही आंध्र प्रदेश में जगह जगह लोग खुशियां मनाते नजर आए.