आसाराम बापू इंदौर से गिरफ़्तार

नाबालिग लड़की के कथित यौन शोषण के मामले में फंसे धार्मिक गुरु आसाराम बापू को गिरफ़्तार में लिया गया है.
आसाराम बापू को इंदौर में शनिवार देर रात उन्हें उनके आश्रम से हिरासत में लिया गया.
हिरासत मे लिए जाने से पहले जोधपुर पुलिस ने आसाराम से पूछताछ की.जिस समय आसाराम को हिरासत में लिया गया, उस वक्त उनके आश्रम के बाहर भारी तादाद मे उनके समर्थक मौजूद थे.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक इंदौर पश्चिम के पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और जोधुपर पुलिस उन्हें लेकर गई है.
ख़बरों के मुताबिक आसाराम को इंदौर हवाई अड्डे ले जाया गया है ताकि उन्हें वहां से विमान से जोधपुर ले जाया जा सके.
समर्थकों का हुजूम
समर्थकों की बड़ी तादाद को देखते हुए पुलिस ने पहले ही आश्रम को घेरे में ले लिया था.
आसाराम को लेकर जोधपुर पुलिस के वाहन जैसे ही इंदौर के आश्रम से निकाले आसाराम के सैकड़ों समर्थकों ने उनके समर्थन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
इससे पहले दिन में जोधपुर पुलिस के डीसीपी अजय लांबा ने कहा था कि उनकी टीम यदि आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उनके बचाव की दलीलों से संतुष्ट नहीं हुई तो वह उन्हें गिरफ्तार करेगी.
बताया जा रहा है कि जब जोधपुर पुलिस टीम उनसे पूछताछ करने आश्रम पहुंची तो आसाराम ने सत्संग शुरू कर दिया.
सत्संग समाप्त होने पर वह आराम करने चले गए. मगर, पुलिस की टीम भी डटी रही.
लुका-छिपी
इससे पहले शनिवार दिन भर आसाराम के इंदौर आश्रम में होने को लेकर विरोधाभासी खबरें आती रहीं.
शनिवार दिन में आसाराम बापू के जोधपुर आश्रम में टीवी पत्रकारों पर हुए हमलेके आरोपों में उनके छह समर्थकों को हिरासत मे लिया गया था.
इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों में आसाराम की कुछ महिला समर्थक भी शामिल हैं.
जोधपुर में आसाराम बापू के खिलाफ 16 वर्षीय एक लड़की ने एक प्राथमिकी दर्जकरायी थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आसाराम ने राजस्थान के अपने आश्रम में उसके साथ यौन दुराचार किया.
हालांकि आसाराम अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हैं. इन आरोपों को लेकर उनके समर्थकों में ग़ुस्सा है.
इससे पहले आसाराम बापू के पुत्र नारायण साई ने कहा था कि आसाराम बीमार हैं इसीलिए पुलिस के सामने हाज़िर नहीं हो सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












