भारत-पाक नियंत्रण सीमा पर फिर गोलीबारी

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय चौकी पर गोलीबारी की है.
चार दिन पहले नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी. भारत के रक्षामंत्री ए के एंटनी ने इस वारदात के लिए पाकिस्तानी सेना को ज़िम्मेदार ठहराया था.
भारतीय सेना के प्रवक्ता एस एन आचार्य ने शनिवार को कहा, ''रात सवा दस बजे के क़रीब पूंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा से लगे दुर्गा बटालियन क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.''
उन्होंने भारतीय चौकी पर छोटे और स्वचालित हथियारों से फ़ायरिंग की. उन्होंने कहा कि यह युद्धविराम का उल्लंघन था.
आचार्या ने कहा कि भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. उन्होंने यह भी कहा कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.
भारत का आरोप है कि 6 अगस्त को पूंछ ज़िले में पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व में हथियारों से लैस 20 लोगों का एक समूह भारतीय क्षेत्र में 450 मीटर तक घुस आया था और गश्त लगा रहे पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








